Home Breaking महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

0
महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट
Maharashtra Board SSC Result 2017
Maharashtra Board SSC Result 2017
Maharashtra Board SSC Result 2017

पुणे। Maharashtra SSC यानी दसवीं क्लास का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। एएनआई के मुताबिक 88.74% फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जिसमें 91.46 फीसदी लड़कियां और 86.51 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

इससे पहले mahresult.nic.in की आधिकारिक रिजल्ट पार्टनर examresults.net ने सूचना दी थी कि दोपहर एक बजे रिजल्ट जारी होगा। हालांकि, स्टूडेंट्स दोपहर एक बजे साइट पर नंबर चेक कर सकेंगे। अभी सिर्फ पास होने वाले स्टूडेंट्स का पर्सेंटेज बताया है।

परीक्षार्थी महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि इस साल 7 मार्च से 29 मार्च के बीच महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पिछले साल की तुलना में ज्यादा परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें 

पिछले साल इस परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 89.56 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए।

ऐसे चेक करने 10वीं का रिजल्ट

अपना रिजल्ट देखने के लिए mahresult.nic.in साइट पर जाएं

वेबसाइट खुलते ही एसएससी परीक्षा रिजल्ट से जुड़ा लिंक दिखेगा।

इस लिंक पर क्लिक करें

परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे रिजस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर से जुड़ी जानकारियां मांगी जाएंगी।

इन जानकारियों को भरने के बाद सब्मिट बटन क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।

इससे पहले महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया था जिसमें 89.50 फीसदी छात्र पास हुए। कोंकण का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा जहां 95.20 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं कोल्हापुर दूसरे स्थान पर रहा जहां 91.40 फीसदी छात्र पास हुए। वहीं पास होनेवाले स्टूडेंट्स में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं।

यह भी पढें

मस्तीभरे वीडियो देखने के लिए यहां क्लीक करें
न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें