Home Breaking महेन्द्र सिंह धोनी ने वनडे और ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी छोड़ी

महेन्द्र सिंह धोनी ने वनडे और ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी छोड़ी

0
महेन्द्र सिंह धोनी ने वनडे और ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी छोड़ी
mahendra singh dhoni quits as captain of team india
mahendra singh dhoni quits as captain of team india
mahendra singh dhoni quits as captain of team india

नई दिल्ली। भारत के सबसे सफल और विश्व कप विजेता कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वनडे और ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी छोड़ दी है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने दोनों फार्मेट में होने वाली सीरीज में खिलाड़ी के रूप में खेलने के लिए वह उपलब्ध रहेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार रात एक बयान जारी कर बताया कि धोनी ने बोर्ड को सूचित किया है कि वह वनडे और ट्वंटी-20 फार्मेट के लिए भारतीय टीमों के कप्तान पद से हट रहे हैं।

धोनी इंग्‍लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 श्रृंखला में विकेटकीपर-बल्‍लेबाज के तौर पर चयन के लिए उपलब्‍ध रहेंगे। चयनकर्ता 6 जनवरी को मुंबई में इस सीरीज के लिए टीम चुनेंगे। माना जा रहा है कि टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी जा सकती है।

हेलीकॉप्टर शॉट के लिए लोकप्रिय धोनी ने बतौर कप्तान अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 29 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला था।

इस मुकाबले में उन्होंने 59 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली थी। भारत ने धोनी की कप्तानी में अपना आखिरी एकदिवसीय सिरीज़ न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से जीता।

28 अगस्त 2016 को धोनी ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अंतिम बार टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी की। हालांकि इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

धोनी ने (26 से 30 दिसंबर 2014) अपना आखिरी टैस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। इस मैच की दोनों पारी में धोनी के बल्ले से क्रमशः 11 रन (23 गेंद) और 24 नाबाद रन (39 गेंद) निकले थे। हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था।

यूं परवान चढा धोनी का करियर

धोनी का टैस्ट करियर : कुल 90 टैस्ट मैच में 144 पारी, 4876 रन, 224 उच्चतम स्कोर, बल्लेबाजी औसत 38.09, स्ट्राइक रेट 59.11, 6 शतक और 33 अर्द्धशतक

धोनी का वनडे करियर : कुल 283 वनडे मैच में 246 पारी, 9110 रन, 183 (नाबाद) उच्चतम स्कोर, बल्लेबाजी औसत 50.89, स्ट्राइक रेट 88.80, 9 शतक और 61 अर्द्धशतक

धोनी का टी20 करियर : कुल 73 टैस्ट मैच में 63 पारी, 1112 रन, 48 रन (नाबाद) उच्चतम स्कोर, बल्लेबाजी औसत 35.87, स्ट्राइक रेट 122.33, एक भी शतक और अर्द्धशतक नहीं