Home Business महिंद्रा टू व्हीलर्स का ग्लोबल स्कूटर गस्टो लांच

महिंद्रा टू व्हीलर्स का ग्लोबल स्कूटर गस्टो लांच

0
gusto scooter
mahindra launches gusto global scooter starting at rs 43,000

चंडीगढ़। महिंद्रा टू व्हीलर्स लिमिटेड ने अपना ग्लोबल स्कूटर गस्टो मंगलवार को बाजार में उतारा जिसमें सीट ऊंचा करने की सुविधा भी है जो पहली बार किसी कम्पनी द्वारा टू व्हीलर में पेश की गई है।…

कम्पनी के उपाध्यक्ष सरोश शैट्टी ने इस मौके पर बताया कि गस्टो को महिंद्रा के पुणे स्थित आर एंड डी केंद्र में इटालियन स्टाईल में विकसित किया गया है तथा यह एम-टैक एडवांस इंजन से लैस है। इसके अलावा इसमें रिमोट फ्लिप चाबी, गाईड लैम्प, ब्राईट हैलोजेन हैड लैम्प, एलईडी पायलट लैम्प, मोबाइल फोन कप जैसे अनेक फीचर भी दिए गए हैं।

शेट्टी के अनुसार नया स्कूटर डीएक्स और वीएक्स दो मॉडल में उपलब्ध होगा जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 43593 रूपए और 47593 रूपए है। उन्होंने बताया कि गस्टो को भारत में उतारने के बाद पश्चिमी एशिया, लेटिन अमरीका और अफ्रीका सहित विश्व के अन्य देशों के बाजारों में भी उतारा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here