Home Latest news ऐसे बनाएं पालक पनीर की सब्जी

ऐसे बनाएं पालक पनीर की सब्जी

0
ऐसे बनाएं पालक पनीर की सब्जी
make palak paneer vegetable recipe in hindi

make palak paneer vegetable recipe in hindi

पनीर हर किसी को पसंद होता हैं ऐसे में पनीर को हम अलग अलग तरीके से बना कर खा सकते हैं. आज पालक पनीर की सब्जी बनाने की विधि लेकर आये हैं…..

सलाद में बनाए मैंगो एवोकाडो साल्सा रेसिपी

सामग्री :-

पालक – 4 कप कटा हुआ
पनीर – 200 ग्राम
तेल – 3 चम्मच
अदरक पेस्ट – 1 चम्मच
लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच
टमाटर – 1/2 कप बारीक कटे
काला नमक – 1/2 चम्मच
कसूरी मेथी – 1 चम्मच
गर्म मसाला – 1 चम्मच
नमक स्वादअनुसार
मलाई – 2 चम्मच

दाल का जायका बढ़ाने के लिए उसमे डाले कद्दू

पेस्ट के लिए :-

प्याज – 1 कप
स्लाइस काजू – ( कप
हरी मिर्च – 5

विधि :-

सबसे पहले पैन में बारीक कटी प्याज, काजू, हरी मिर्च और 1 कप पानी डालकर 15 मिनट तक पका लें। जब प्याज मुलायम हो जाए और पानी सूख जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें।

अब पालक को धोकर पानी में डालकर थोड़ी देर के लिए उबाल लें। उबलने के बाद पालक को ठंडे पानी से धो लें।

फिर प्याज तथा अन्य सामग्री को अच्छी तरह से मिक्सर में ब्लेंड करके अलग से रख लें। साथ ही पालक को भी ब्लेंडर में डालकर पीस लें।

VIDEO खतरनाक व्हीली और स्टंट करते देखिये Suzuki Hayabhusa पर

अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें अदरक लहसुन पेस्ट डालकर चलाएं।

अब इसमें कटे टमाटर डालकर और प्याज का पेस्ट डालकर 2 मिनट तक पकाएं, फिर इसमें पालक का पेस्ट डालें।

इसे कुछ देर उबलने दें, उसके बाद इसमें काला नमक, कसूरी मेथी, गर्म मसाला और नमक मिलाकर मिक्स करें।

अंत में इसमें पनीर के टुकड़े डालें और अच्छे से मिक्स करें। पालक पनीर बनकर तैयार है इसे चपाती के साथ गरमागरम सर्व करें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर