Home World Asia News अमेरिका में पढ़ाई के लिए ब्रिटेन छोड़ेगी मलाला यूसुफजई

अमेरिका में पढ़ाई के लिए ब्रिटेन छोड़ेगी मलाला यूसुफजई

0
अमेरिका में पढ़ाई के लिए ब्रिटेन छोड़ेगी मलाला यूसुफजई
malala yousafzai plans to leave united kingdom to study in california
malala yousafzai plans to leave united kingdom to study in california

लंदन। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनीवर्सिटी में राजनीतिशास्त्र की पढ़ाई करने के लिए ब्रिटेन छोड़ने पर विचार कर रही है।

पाकिस्तान की स्कूली छात्रा मलाला तालिबान के हमले में वर्ष 2012 गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। यह ताजा जानकारी एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार 18 वर्षीय मलाला पहले ही कैलीफोर्निया की आईवी लीग यूनीवर्सिटी के परिसर का दौरा कर चुकी है।

मलाला के पिता जियाउद्दीन ने बताया कि उसके लिए मौसम के बारे में सोचना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में 365 दिन में से 300 दिन सूरज निकलता है, जो अलग तरह की स्थिति पैदा करता है। वह अगले साल तक ए-लेवल की योग्यता हासिल करके किसी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन दाखिल करने पर विचार कर रही है।

वहीं,अमेरिका की ​स्टेनफोर्ड यूनीवर्सिटी मलाला की पहली पसंद बतायी जा रही है, लेकिन ऑक्सफोर्ड का विकल्प भी खारिज नहीं किया गया है। पिछले साल नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला ने एक दिन पाकिस्तान लौटने और राजनेता बनने की इच्छा जताई है।