Home Breaking बम का डर, मलेशिया का विमान मेलबर्न लौटने पर बाध्य

बम का डर, मलेशिया का विमान मेलबर्न लौटने पर बाध्य

0
बम का डर, मलेशिया का विमान मेलबर्न लौटने पर बाध्य
Malaysian airline flight turn back to Melbourne after passengers threatens to blow it up
Malaysian airline flight turn back to Melbourne after passengers threatens to blow it up
Malaysian airline flight turn back to Melbourne after passengers threatens to blow it up

मेलबर्न। मलेशिया के एक विमान को उस वक्त वापस मेलबर्न हवाईअड्डे की तरफ लौटना पड़ा जब एक व्यक्ति ने यह कहते हुए कॉकपिट में घुसने की कोशिश की कि उसके पास बम है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार मलेशिया के विमान एमएच128 ने मेलबर्न से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी थी जिसे बुधवार की रात 11.11 बजे वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह मामला तब हुआ जब श्रीलंका के एक 25 वर्षीय छात्र ने विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश की।

श्रीलंका के इस छात्र को विमान कर्मियों और अन्य यात्रियों ने पकड़ा और बेल्ट से बांध दिया। यह छात्र मेलबर्न के दक्षिम पूर्व के दानदेनोंग में रहता है।

भारी हथियारों से लैस और खुद को हेलमेट और सुरक्षा कवच से ढंके पुलिस कर्मियों ने हवाई अड्डे पर विमान को अपने घेरे में ले लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

विक्टोरिया राज्य की पुलिस ने बाद में कहा कि इस घटना का आतंकवाद से संबंध नहीं है। एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक विक्टोरिया के पुलिस आयुक्त ग्राहम एश्टन ने कहा कि व्यक्ति स्पीकर जैसे उपकरण को साथ लेकर यात्रा कर रहा था।