Home Entertainment Bollywood एलिजाबेथ टेलर के सुइट में ठहरीं मल्लिका शेरावत

एलिजाबेथ टेलर के सुइट में ठहरीं मल्लिका शेरावत

0
एलिजाबेथ टेलर के सुइट में ठहरीं मल्लिका शेरावत
Mallika Sherawat thrilled to stay at Elizabeth Taylor suite
Mallika Sherawat thrilled to stay at Elizabeth Taylor suite
Mallika Sherawat thrilled to stay at Elizabeth Taylor suite

ड्यूविल। परिवार के साथ फ्रांस में छुट्टियां मना रहीं अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को हॉलीवुड की मशहूर दिवंगत अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर को समर्पित एक लोकप्रिय सुइट में ठहरने का मौका मिला। मल्लिका ने सोमवार को ट्विटर के जरिए सोफा पर बैठी अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके पीछे टेलर की तस्वीर लगी है।

यह भी पढें
सुहाना खान के हॉट लुक ने सब का दिल जीता
बॉलीवुड में जगह बनाना बेहद कठिन : हुमा कुरैशी
भोजपुरी अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव घर में फंदे से लटकती पाई गईं

मल्लिका ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि ड्यूविल में एलिजाबेथ टेलर के सुइट में ठहरने को लेकर रोमांचित हूं, यह नॉरमैंडी (फ्रांस) में उनकी पसंदीदा जगहों में से एक था। छुट्टियां।

टेलर पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके नाम पर होटल रॉयल बैरियर ने अपने सुइट का नाम रखा। मल्लिका 17 से लेकर 28 मई तक चले कान्स फिल्म महोत्सव में भी शामिल हुई थीं। वह फ्रांस में करीब एक महीने से हैं।