Home World Europe/America व्हाइट हाउस की ओर आ रहे संदिग्ध वाहन का चालक अरेस्ट

व्हाइट हाउस की ओर आ रहे संदिग्ध वाहन का चालक अरेस्ट

0
व्हाइट हाउस की ओर आ रहे संदिग्ध वाहन का चालक अरेस्ट
man arrested after driving to white house momebnt gates and making bomb threats
man arrested after driving to white house momebnt gates and making bomb threats
man arrested after driving to white house momebnt gates and making bomb threats

वाशिंगटन। अमरीकी सीक्रेट सर्विस ने शनिवार की रात ह्वाइट हाउस की सुरक्षा चौकी की ओर आ रहे एक संदिग्ध वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली है।

टीवी चैनल सीएनएन के अनुसार वाहन के चालक ने वाहन में बम होने का दावा किया था, लेकिन कानून लागू करने वाली दो एजेंसियों ने वाहन में विस्फोटक उपकरण होने की पुष्टि नहीं की है।

उधर, ह्वाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और इसके आसपास की कई गलियों को बंद कर दिया गया है। विदित हो कि एक महीने के भीतर ह्वाइट में घुसपैठ की यह दूसरी घटना है।

इससे पहले एक व्यक्ति बाड़ फांद कर ह्वाइट हाउस परिसर में दाखिल हुआ था और करीब 16 मिनट तक उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी थी। हालांकि सीक्रेट सर्विस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया था।

उल्लेखनीय है कि दोनों घटनाओं के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे। लेकिन इन घटनाओं के बाद सीक्रेट सर्विस की आलोचना हो रही है और उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।