Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'क्या कूल है हम' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं मदना करीमी - Sabguru News
Home Entertainment ‘क्या कूल है हम’ के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं मदना करीमी

‘क्या कूल है हम’ के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं मदना करीमी

0
‘क्या कूल है हम’ के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं मदना करीमी
Mandana Karimi doing work hard for 'kya kool hain hum'
Mandana Karimi doing work hard for 'kya kool hain hum'
Mandana Karimi doing work hard for ‘kya kool hain hum’

मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री मदना करीमी अपनी आने वाली फिल्म क्या कूल है हम 3 के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

एकता कपूर की सेक्स कॉमेडी फिल्म क्या कूल हैं हम 3 में लीड रोल निभाने जा रहीं मंदना करीमी अपनी खूबसूरती को कायम रखने के अलावा खुद को फिट रखने में भी यकीन रखती हैं।

Mandana Karimi doing work hard for 'kya kool hain hum'
Mandana Karimi doing work hard for ‘kya kool hain hum’

इस फिल्म में मंदना, तुषार कपूर के साथ नजर आएंगी। वह अपने लुक पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं इसलिए खुद को फिट रखने के लिए पिलेट्स और किक बॉक्ंग फिटनेस ट्रेनिंग ले रही हैं।

मंदना ने कहा कि शैलेंद्र मुझे किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं और नम्रता पुरोहित पिलेट्स में मेरी मदद कर रही हैं।

किक बॉक्सिंग से मुझे मेरी सहनशक्ति को बढ़ाने में मदद मिली है और पिलेट्स से मुझे ध्यान और मजबूती की शिक्षा मिल रही है।