Home Latest news बच्चो के लिए बनाए आम की लौंजी

बच्चो के लिए बनाए आम की लौंजी

0
बच्चो के लिए बनाए आम की लौंजी
aam ki louji

aam ki louji

सबगुरु न्यूज़: गुड़, मसालों से तैयार कच्चे आम की खट्टी मीठी लौंजी, आपके भोजन को दे नायाब स्वाद

झटपट बनाएं स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न पनीर की करी

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Sweet And Sour Raw Mango Chutney
कच्चे आम – 3 (500 ग्राम)
गुड़ -3/4 कप (200 ग्राम)
तेल – 2 टेबल स्पून
जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
मेथी दाना- 1/2 छोटी चम्मच
सौंफ – 1 छोटी चम्मच
नमक – 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
काला नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
गरम मसाला – 1/2 छोटी चम्मच

इन आसान टिप्स से बरकरार रहेंगी मसालों की महक

विधि – How to make Aam ki Launji
आम को अच्छे से धोकर, अच्छे से सूख जाने पर आम को छील लीजिए और इसका पल्प छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर निकाल लीजिए और गुठली को हटा दीजिए|

लोकी के मुठिया में लगाएं गुजराती तडका

पैन में तेल डालकर गरम कीजिए तेल गरम होने पर इसमें जीरा, मेथी दाने और सौंफ डालकर थोडा़ सा भून लीजिए फिर, इसमें हल्दी पाउडर डालिए और थोड़ा सा भूनकर इसमें आम के टुकड़े डालकर मिक्स कर लीजिए|

इसके बाद, इसमें 1 कप पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए फिर इसमें सादा नमक, काला नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिला दीजिए आम के टुकड़ों को ढककर 4 से 5 मिनिट पकने दीजिए और बाद में, चैक कर लीजिए कच्चे होने पर इन्हें 3 मिनिट और उबलने दीजिए आम के टुकड़े नरम होकर तैयार हैं|

नरेंद्र मोदी दिखाई दिए लालू यादव की बेटी की शादी में वहाँ हुई कुछ ऐसी बाते

आम के टुकड़ों में बारीक़ किया हुआ गुड़ और गरम मसाला डालकर अच्छे से मिलने तक मिक्स कर लीजिए लौंजी को गुड़ के पूरी तरह से घुल जाने तक पका लीजिए|

गुड़ के पूरी तरह से घुल जाने पर इसे थोड़ा सा और पकाकर गाढा़ कर लीजिए लौंजी के गाढ़े होते ही लौंजी बनकर तैयार है गैस बंद कर दीजिए और लौंजी को प्याले में निकाल लीजिए|

नरेंद्र मोदी मिले अक्षय कुमार के बेटे के साथ घूमते देखिये

कच्चे आम की खट्टी मीठी स्वादिष्ट लौंजी को आप चपाती, पूरी परांठे किसी के भी साथ सर्व कर सकते हैं इतना ही नही, इस लौंजी को फ्रिज में रखकर 15 दिनों तक खाया जा सकता है|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर