Home Breaking Mann Ki Baat : मोदी बोले, आपातकाल देश के इतिहास में काला अध्याय

Mann Ki Baat : मोदी बोले, आपातकाल देश के इतिहास में काला अध्याय

0
Mann Ki Baat : मोदी बोले, आपातकाल देश के इतिहास में काला अध्याय
mann ki baat : pm modi reminds of emergency horrors requests people to work towards strengthening democracy
mann ki baat : pm modi reminds of emergency horrors requests people to work towards strengthening democracy
mann ki baat : pm modi reminds of emergency horrors requests people to work towards strengthening democracy

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 42 साल पहले 25 जून को लगे आपातकाल को देश के इतिहास में सर्वाधिक काला अध्याय बताया।

बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें : मोदी

मोदी ने रविवार को अपने 33वें रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि कोई भी भारतीय या देशभक्त 1975 के आपातकाल को नहीं भूल सकता। 25 जून देश के इतिहास में सर्वाधिक काली रात थी। पूरा देश जेलखानों में बदल दिया गया था और प्रेस को निष्प्रभावी बना दिया गया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश तथा यहां के नेताओं ने इसके खिलाफ जंग लड़ते हुए अपनी देशभक्ति साबित की। उन्होंने कहा कि आपातकाल के विरोध में आंदोलन हुआ, जिसमें नेताओं को जेल हुई। इसे इस रूप में याद रखा जाएगा कि किस प्रकार देश के लोग एकजुट हुए और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की।

यूपी के गांव को खुले में शौच से मुक्त होने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव मुबारकपुर को खुले में शौच से मुक्त होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।

सरकारी सहायता न लेने और अपने बलबूते गांव में शौचालयों के निर्माण के लिए ग्रामीणों की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे मामले स्वच्छ भारत के सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं।

मोदी ने  कहा कि उत्तर प्रदेश के एक छोटे से मुस्लिम बहुल गांव मुबारकपुर ने जिस प्रकार अपने गांव को ‘ओडीएफ’ (खुले में शौच से मुक्त) कर लिया, उससे मैं खुश हूं, साथ ही हैरान भी। हालांकि उन्हें शौचालयों के निर्माण के लिए 17 लाख रुपए की सरकारी सहायता मिली, लेकिन उन्होंने उसे लौटा दिया।

मोदी ने देश के पांच राज्यों को खुले में शौच से मुक्त होने पर बधाई भी दी। देशभर में दो लाख से भी ज्यादा गांव और 147 जिले खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं।

मोदी ने ईद, जगन्नाथ यात्रा की दी बधाई

मोदी ने देशवासियों को ईद और जगन्नाथ यात्रा की बधाई देते हुए कहा कि देश की विविधता ही उसकी ताकत और खासियत है। मोदी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ गरीबों के देवता हैं। मुझे खुशी है कि इसे बेहद प्रसन्नता से मनाया जा रहा है। आज दुनिया के कई हिस्सों में यह अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है। मैं इस मौके पर देश की जनता को बधाई देता हूं। मोदी ने यह भी कहा कि अंग्रेजी का शब्द ‘जग्गरनॉट’ जगन्नाथ शब्द से ही लिया गया है।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों की ईद की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि ईद उल फितर खुशियों का त्योहार है और हम इस मौके पर जितनी खुशियां बांटेंगे, ये उतनी ही बढ़ेंगी। उल्लेखनीय है कि देश में सोमवार को ईद मनाई जाएगी।