Home Rajasthan Ajmer राजस्थान में एलईडी बल्ब वितरण की अंतिम तिथि 31 मार्च

राजस्थान में एलईडी बल्ब वितरण की अंतिम तिथि 31 मार्च

0
राजस्थान में एलईडी बल्ब वितरण की अंतिम तिथि 31 मार्च
March 31 deadline for distribution of LED bulbs in rajasthan
March 31 deadline for distribution of LED bulbs in rajasthan
March 31 deadline for distribution of LED bulbs in rajasthan

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पहल पर ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई एलईडी बल्ब वितरण योजना को आशातीत सफलता मिली है। इस योजना के तहत बल्ब वितरण की अंतिम तिथि 31 मार्च है।

हालांकि उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे गए बल्ब की वारंटी अवधि 31 मार्च, 2019 तक प्रभावी रहेगी। राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से लागू की गई इस योजना (डीएलईपी) के तहत प्रदेश में अब तक 18 लाख उपभोक्ताओं को 91 लाख एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं। इससे लगभग 200 मेगावाट बिजली की बचत होने का अनुमान है।

गौरतलब है कि राजस्थान देश का पहला राज्य है, जिसमें डीएलईपी योजना के तहत सभी जिलों में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर 7 वाट के एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए गए हैं।

एलईडी बल्ब ई-मित्रा केन्द्रों, बिजली विभाग के बिलिंग कार्यालयों एवं विशेष बल्ब वितरण मोबाइल वैनों के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं। योजना के तहत बल्ब वितरण अंतिम चरण में है, लेकिन चुनिन्दा ई-मित्रा केन्द्रों पर 31 मार्च के बाद भी खराब एलईडी बल्ब बदले जा सकेंगे।

ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य से एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड और राज्य सरकार राज्य के उपभोक्ताओं को कम बिजली खपत वाले पंखे आदि अन्य इलेक्ट्रानिक उत्पाद भी शीघ्र ही उपलब्ध कराएगी।