Home Headlines मारिया शारापोवा ने डोपिंग के लिए आईटीएफ को ठहराया दोषी

मारिया शारापोवा ने डोपिंग के लिए आईटीएफ को ठहराया दोषी

0
मारिया शारापोवा ने डोपिंग के लिए आईटीएफ को ठहराया दोषी
Maria Sharapova slams international tennis federation for lack of doping warning
Maria Sharapova slams international tennis federation for lack of doping warning
Maria Sharapova slams international tennis federation for lack of doping warning

लंदन। पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा ने मेलडोनियम को प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में डाले जाने से पूर्व जानकारी नहीं देने के लिए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) को दोषी ठहराया है।

शारापोवा को 2016 आस्ट्रेलियन ओलंपिक के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था जिसके लिये उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बाद उनके निलंबन को घटाकर 15 महीने कर दिया गया जिसके बाद अब वह इस वर्ष कोर्ट पर वापसी को तैयार हैं।

मेलडोनियम को विश्व डोभपग रोधी एजेंसी(वाडा) ने वर्ष 2016 के शुरूआत में ही प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में डाला था जिसे एथलीट शरीर में खून के प्रवाह को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

29 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने कहा क्यों नहीं कोई अधिकारी मेरे पास आया और मुझसे व्यक्तिगत तौर पर बात की। यह एक गोपनीय मुद्दा था जिसके बारे में वे बाद में बात कर रहे थे लेकिन पहले इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया।

शारापोवा ने हालांकि माना कि वह डोपिंग को लेकर कुछ लापरवाह हो गई थीं और ड्रग टेस्ट फेल होने के लिये खुद ही जिम्मेवार हैं।

उन्होंने कहा अंत में तो गलती मेरी ही है। मुझे पहले हर बार हर टेस्ट के लिए क्लीन चिट मिल जाती थी और पिछले सात वर्षाें में कोई परेशानी नहीं हुई तो मैं भी लापरवाह हो गई। शारापोवा अंतरराष्ट्रीय टेनिस में 24 अप्रेल को स्टटगार्ट ग्रां प्री से वापसी करेंगी।