Home Breaking पाकिस्तान को कश्मीर के साथ बिहार का पैकेज देने पर घिरे मार्कंडेय काटजू

पाकिस्तान को कश्मीर के साथ बिहार का पैकेज देने पर घिरे मार्कंडेय काटजू

0
पाकिस्तान को कश्मीर के साथ बिहार का पैकेज देने पर घिरे मार्कंडेय काटजू
Markandeya Katju offers Kashmir-bihar package deal to pakistan in just gets slammed online
Markandeya Katju offers Kashmir-bihar package deal to pakistan in just gets slammed online
Markandeya Katju offers Kashmir-bihar package deal to pakistan in just gets slammed online

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू एक बार विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने अपने एक फेसबूक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान को ‘कश्मीर के साथ बिहार’ को भी लेने का प्रस्ताव दे डाला।

इसके अलावा बिहार का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि भारत को पाकिस्तान से नहीं बिहार से ज्यादा खतरा है। हालाँकि उन्होंने बाद में एक और पोस्ट में कहा कि वह बस मजाक कर रहे थे।

उनके इस पोस्ट को लेकर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यहां तक कि उनके के लिए अपशब्दों तक का इस्तेमाल किया गया है।

काटजू ने फेसबुक पर लिखा था, “पाकिस्तानियो, चलो एक बार में ही अपने सारे विवाद खत्म कर लेते हैं। हम आपको कश्मीर देते हैं, लेकिन उसकी एक शर्त है कि आपको बिहार भी लेना पड़ेगा। यह एक पैकेज डील है। इसके लिए आपको पूरा पैकेज लेना होगा या फिर आपको कुछ भी नहीं मिलेगा। हम आपको सिर्फ़ कश्मीर नहीं देंगे।”

काटजू ने एक एक ओर टिप्पणी करते हुए लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने आगरा सम्मेलन के दौरान परवेज मुशर्रफ के सामने ये डील रखी थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। अब यह ऑफर पाकिस्तानियों को फिर से मिल रहा है।

काटजू के इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। लोगों ने कहा है कि काटजू साहब आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, बिहार ही क्यों पाकिस्तान आपको भी साथ ले जाए।

थोड़ी बाद काटजू ने एक और पोस्ट किया। उसमें लिखा है कि बिहार के ऊपर बन रहे जोक को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही सरदारों पर जोक को लेकर याचिका पेडिंग है।

इन तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद काटजू ने लिखा कि जिस तरह की गालियां आ रही हैं उससे तो गालियों का कंपीटीशन कराया जाना चाहिए।

काटजू ने एक और पोस्ट में लिखा कि जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि बिहार पर मेरे बयान के लिए मुझ पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। मेरे पास और अच्छी सलाह है। मुझे पागलों के लिए कानून के तहत मुकदमा चलाया जाए।