Home Sports Cricket धीमी ओवर गति के लिए मशरेफ मुर्तजा एक मैच के लिए निलंबित

धीमी ओवर गति के लिए मशरेफ मुर्तजा एक मैच के लिए निलंबित

0
धीमी ओवर गति के लिए मशरेफ मुर्तजा एक मैच के लिए निलंबित
Mashrafe Mortaza gets one match suspension for slow over rate
Mashrafe Mortaza gets one match suspension for slow over rate
Mashrafe Mortaza gets one match suspension for slow over rate

दुबई। बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान मशरेफ मुर्तजा को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए रविवार को एक मैच में लिए निलंबित किया गया और मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार मुर्तजा के टीम के साथियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके थे।

मुर्तजा को इससे पहले 26 दिसंबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय के दौरान भी ओवर गति से जुड़े नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। मौजूदा अपराध मुर्तजा का 12 महीने के समय में ओवर गति से जुड़ा दूसरा अपराध है जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया है।

इस निलंबन के कारण मुर्तजा टीम के अगले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे जो मई में आयरलैंड में तीन देशों के टूर्नामेंट में खेलेगी।

यह सजा आईसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के एंडी पाइक्राफ्ट ने दी जबकि आरोप मैदानी अंपायरों माइकल गफ और रूचिरा पलियागुरूगे तथा तीसरे अंपायर एस रवि और चौथे अंपायर रनमोरे मार्टिनेज ने लगाए थे।