Home Breaking ओम माथुर पहुंचे वाराणासी, मुगलसराय में सर्राफा व्यवसाइयों ने दिखाए काले झंडे

ओम माथुर पहुंचे वाराणासी, मुगलसराय में सर्राफा व्यवसाइयों ने दिखाए काले झंडे

0
ओम माथुर पहुंचे वाराणासी, मुगलसराय में सर्राफा व्यवसाइयों ने दिखाए काले झंडे

mathur
वाराणसी। राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण और बडे प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी रविवार देर शाम को वाराणसी पहुंचे। इन्होंने सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। वहीं चंदोली में एक्साइज ड्यूटी बढाने को लेकर धरने पर बैठे सर्राफा व्यवसाइयों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए।
बीते रविवार की देर शाम नगर में तीन दिवसीय प्रवास पर आये दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यू.पी संगठन के प्रभारी ओम माथुर दूसरे दिन सोमवार को वाराणसी एवं चंदौली में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर संगठन की ढीली पेंच कसते नजर आये। माथुर ने बूथ और सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं को खासी तवज्जो दी।

प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की सरगर्मी बढ़ी रही। चन्दौली में मौजूदगी के दौरान प्रभारी माथुर ने संगठन एवं चुनावी दृष्टि से महत्वपूर्ण चर्चा की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला, प्रदेश महामंत्री रमा पति शास्त्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, संगठन मंत्री चंद्रशेखर, एम.एल.सी केदार नाथ सिंह, विधायक रवीन्द्र जायसवाल,महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, जिला अध्यक्ष हंस राज विश्व कर्मा आदि भी मौजूद रहे।
-आज करेंगे सीधा संवाद
काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के बूथ,सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को केंटोमेंट स्थित पंचवटी लाॅन में सीधा संवाद करेंगे । इसके पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल होंगे ।
-मुगलसराय में माथुर का विरोध, दिखाए काले झंडे
एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सोमवार को गहना कारोबारियो ने जनपद चन्दौली के मुगलसराय कस्बे में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के काफिले को रोक लिया। उनके वाहन को घेर काला झण्डा दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गयी।

इस दौरान व्यापारियो ने वित्तमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदेश प्रभारी सैयदराजा के बगहीं गांव में आयोजित किसान जन चैपाल में भाग लेने जा रहे थे। उनके आने की भनक व्यापारियो को पहले ही लग गयी थी। गहनों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में पिछले एक माह से अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर परमार कटरा के समीप जीटी रोड पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे व्यापारियो ने प्रदेश प्रभारी के काफिले को परमार कटरा के निकट ही रोक लिया।