Home Business मैकडोनाल्ड ने कनाट प्लाजा रेस्तरां को फ्रेंचाइजी से हटाया

मैकडोनाल्ड ने कनाट प्लाजा रेस्तरां को फ्रेंचाइजी से हटाया

0
मैकडोनाल्ड ने कनाट प्लाजा रेस्तरां को फ्रेंचाइजी से हटाया
McDonald ends franchise pact with Connaught Plaza restaurant
McDonald ends franchise pact with Connaught Plaza restaurant
McDonald ends franchise pact with Connaught Plaza restaurant

नई दिल्ली। मैकडोनाल्ड इंडिया ने विक्रम बख्शी के कनाट प्लाजा रेस्तरां से किया गया फ्रेंचाइजी समझौता खत्म कर दिया है। साथ ही इसके द्वारा चलाए जा रहे 169 रेस्तरां को अगले 15 दिनों में मैकडोनाल्ड ब्रांड नाम का उपयोग बंद करने को कहा गया है।

कनाट प्लाजा रेस्तरां प्रालि (सीपीआरएल) उत्तरी और पूर्वी भारत में मैकडोनाल्ड के आउटलेट चलाती थी।

मैकडोनाल्ड इंडिया प्रा. लि. (एमआईपीएल) ने एक बयान में कहा कि हमने आज सीपीआरएल बोर्ड को 169 मैकडोनाल्ड रेस्तरां के लिए फ्रेंचाइजी समझौते से निष्कासन की सूचना दे दी है। ऐसा इसलिए किया गया है कि कंपनी ने इन रेस्तरां को चलाने के लिए सरकार से लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाया।

सीपीआरएल ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हासिल कर पाने के कारण 29 जून को दिल्ली के 40 से अधिक रेस्तरां को बंद कर दिया था।

मैकडोनाल्ड द्वारा यह फैसला लेने से पहले नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने 13 जुलाई को विक्रम बख्शी को सीपीआरएल के प्रबंध निदेशक के पद पर बहाल कर दिया गया था।

सीपीआरएल, एमआईपीएल और सीपीआरएल की आधी-आधी हिस्सेदारी वाली संयुक्त उद्यम है, जिनमें मैकडोनाल्ड इंडिया और बख्शी के बीच सीपीआरएल पर नियंत्रण को लेकर लंबे समय से लड़ाई जारी थी।

मैकडोनाल्ड इंडिया ने कहा कि देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में इस लाभदायक व्यवसाय को फिर से स्थापित करने के लिए वह नए भागीदार की तलाश कर रही है।