Home World Europe/America अमरीका में होने वाली बैठक में बनेगी आईएस के खिलाफ रणनीति

अमरीका में होने वाली बैठक में बनेगी आईएस के खिलाफ रणनीति

0
अमरीका में होने वाली बैठक में बनेगी आईएस के खिलाफ रणनीति
meeting to be held in the US for strategy against ISIS
meeting to be held in the US for strategy against ISIS
meeting to be held in the US for strategy against ISIS

वाशिंगटन। ईराक, सीरिया और दुनिया के अन्‍य देशों में आतंकवादी संगठन आईएस के खिलाफ सैन्‍य कार्रवाई में शामिल देशों के वरिष्‍ठ अधिकारी अमरीका में होने वाली एक बैठक में अमरीकी रक्षा मंत्री एश्‍टन कार्टर के साथ सैन्‍य अभियान के बारे में चर्चा करेंगे। यह बैठक अगले सप्‍ताह होने वाली है।

अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की ओर से मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि रक्षा मंत्री कार्टर और सहयोगी देशों के वरिष्ठ अधिकारी बीस जुलाई को वाशिंगटन में बैठक करके दुनिया भर में आईएस के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पर चर्चा करेंगे।

आईएस के खिलाफ कार्रवाई कर रहे अमरीका के नेतृत्‍व वाले गठबंधन में शामिल 34 देशों और नाटो के सदस्यों को इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि मैरीलैंड के ज्वॉइंट बेस एंड्रूज में यह बैठक ऐसे ऐसे वक्त पर हो रही है, जब कार्टर ने इराक की राजधानी बगदाद के अपने दौरे के दौरान आतंकवादी संगठन आईएस के खिलाफ लड़ाई में और समर्थन देने की घोषणा है।