Home Business Auto Mobile मर्सिडीज की जीएलसी 43 4मैटिक कूपे लांच, कीमत 74.80 लाख

मर्सिडीज की जीएलसी 43 4मैटिक कूपे लांच, कीमत 74.80 लाख

0
मर्सिडीज की जीएलसी 43 4मैटिक कूपे लांच, कीमत 74.80 लाख
Mercedes AMC GLC 43 4MATIC Coupe Launched in india at INR 74.80 lakh
Mercedes AMC GLC 43 4MATIC Coupe Launched in india at INR 74.80 lakh
Mercedes AMC GLC 43 4MATIC Coupe Launched in india at INR 74.80 lakh

नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज इंडिया ने शुक्रवार को मर्सिडीज एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे भारतीय बाजार में उतारा। इस कार की कीमत 74.80 लाख रुपए रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह भारत में मर्सिडीज बेंज के कार पोर्टफोलियो में 10वां एएमजी उत्पाद है। जीएलसी 43 4मैटिक कूपे इस साल ब्रांड द्वारा लांच किया गया 8वां उत्पाद है।

मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 43 कूपे के बाद जीएलसी 43 4मैटिक कूपे भारत में मर्सिडीज बेंज का दूसरा एसयूवी कूपे है। यह महज 4.9 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

जीएलसी 43 4मैटिक कूपे में एएमजी एन्हैंस्ड 3-लीटर वी6 बाइ-टर्बो इंजन लगाया गया है, जोकि 270केडब्लू (367एचपी) का पावर और 520एनएम का टॉर्क पैदा करता है। सिलेंडर लाइनर्स की नैनोस्लाइड कोटिंग का इस्तेमाल मर्सिडीज एएमजी पेट्रोनास के फॉर्मूला 1 इंजनों में किया जाता है।

एसयूवी में 5 एएमजी डायनैमिक सेलेक्ट ट्रांसमिशन मोड्स हैं जिसमें ‘स्पोर्टप्लस’ और सस्पेंशन शामिल हैं जिन्हें ड्राइविंग के दौरान आराम को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गयै है। यह दुर्गम रास्तों पर भी आरामदायक सफर मुहैया कराती है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोल्गर ने कहा कि जीएलसी 43 4मैटिक कूपे में कूपे की भावुक, कालातीत सुंदरता का संयोजन स्पोर्ट्स कार के असरदार डायनैमिक्स तथा मर्सिडीज बेंज जीएलसी की बहुमुखी प्रतिभा को मिलाकर किया गया है। बोल्ड लेकिन कभी न फीकी पड़ने वाली डिजाइन इसे दूसरों से अलग बनाती है।