Home Breaking माइक्रोसॉफ्ट ने मुड़ने वाले Dual-screen Notebook का पेटेंट दाखिल किया

माइक्रोसॉफ्ट ने मुड़ने वाले Dual-screen Notebook का पेटेंट दाखिल किया

0
माइक्रोसॉफ्ट ने मुड़ने वाले Dual-screen Notebook का पेटेंट दाखिल किया

माइक्रोसॉफ्ट ने मुड़नेवाले Dual-screen Notebook का पेटेंट दाखिल किया

माइक्रोसॉफ्ट ने मुड़नेवाले ड्यूअल-स्क्रीन नोटबुक का पेटेंट आवेदन दाखिल किया है, जो कि कंपनी के ‘कूरियर’ अवधारणा पर आधारित है। ‘कूरियर’ एक बुकलेट पीसी जिसकी जानकारी 2008 में दी गई थी, लेकिन 2010 में इसे रद्द कर दिया गया था। एमएसपॉवरयूजर डॉट कॉम की शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, “ऐसा लगता है कि कंपनी ने इस अवधारणा को पूरी तरह से विकसित कर लिया है। यह सरफेट टेबलेट लेनोवो के योगा टेबलेट की तरह की होगा, लेकिन यह उससे पतला होगा, जिससे विभिन्न तरीकों से मोड़ा जा सकेगा।”

यह पेटेंट आवेदन अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय (यूएसपीटीओ) में दाखिल किया गया जिसमें मुड़नेवाले टैबलेट की प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी गई है। हालांकि इसके सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

इसके डिजायन से पता चलता है कि इस नोटबुक में एज-टू-एज डिस्प्ले होगा, जिसमें दो स्क्रीन को आपस में इस तरह से मिलाया जाएगा कि उनके बीच कोई खाली जगह नहीं हो और वे मिलकर एक स्क्रीन की तरह नजर आएं। हालांकि जब जरूरत हो उन्हें मोड़कर अलग-अलग किया जा सके।