Home Business माइक्रोसॉफ्ट का किफायती स्मार्टफोन लूमिया 430 लांच

माइक्रोसॉफ्ट का किफायती स्मार्टफोन लूमिया 430 लांच

0
माइक्रोसॉफ्ट का किफायती स्मार्टफोन लूमिया 430 लांच
microsoft launches the ultra low cost lumia 430
  • microsoft launches the ultra low cost lumia 430
    microsoft launches the ultra low cost lumia 430

    नई दिल्ली। मोबाइल फोन बाकाार में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने किफायती स्मार्टफोन लूमिया 430 पेश किया है जिसकी कीमत 70 डॉलर यानि करीब 4400 रूपए है।

    कंपनी के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष जो हार्लो ने कहा कि डुअल सिम वाले फोन को अप्रेल की शुरूआत में अफ्रीका, एशिया-प्रशांत, रूस, ककााखिस्तान और बेलारूस में उतारा जाएगा। इसके बाद अप्रेल के अंत तक इसे भारतीय बाकाार में पेश करने की योजना है।

    उन्होंने कहा कि विंडो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस), 1.2 गीगा हट््र्का डुअल कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर आधारित फोन में चार इंच डब्ल्यूवीजीए एलसीडी डिस्प्ले, एक गीगा बाइट (जीबी) रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    इसके ओएस को इस वर्ष के बाद विंडो 10 में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें दो मेगापिक्सल (एमपी) रियर कैमरा, 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा और 1500 एमएएच की बैटरी है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसे वर्ड, एक्सल, पावर प्वाइंट और वन नोट के साथ ही आउटलुक, स्काइप और वन ड्राइव एप्लिकेशन इनबिल्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here