Home Headlines नवजोत कौर ने पूरे किए अपने 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच

नवजोत कौर ने पूरे किए अपने 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच

0
नवजोत कौर ने पूरे किए अपने 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच
Midfielder Navjot Kaur completes 100 international caps for india
Midfielder Navjot Kaur completes 100 international caps for india
Midfielder Navjot Kaur completes 100 international caps for india

प्यूककोहे। भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर ने अपने करियर के 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच में शुक्रवार को नवजोत ने यह उपलब्धि हासिल की।

साल 2012 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ खेली गई श्रृंखला में नवजोत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले, उन्होंने जूनियर टूर्नामेंटों (जूनियर एशिया कप) और नीदरलैंड्स के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अंडर-21 टूर्नामेंट में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में भारत को तीसरा स्थान हासिल हुआ था।

कुरुक्षेत्र में जन्मी नवजोत ने कई प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई। वह 2015 में हुए महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइन में भी टीम का हिस्सा रहीं। इसके अलावा, उन्होंने 17वें एशियाई खेलों, 2016 रियो ओलम्पिक, चौथे महिला एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।

महिला विश्व हॉकी लीग राउंड-2 में भी नवजोत भारतीय टीम का हिस्सा रहीं। इस मौके पर हॉकी इंडिया (एचआई) के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा कि नवजोत को 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरा करने की बधाई। वह एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई बार अच्छा प्रदर्शन कर स्वयं के लिए राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाया है। वह युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं। मैं भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।