Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अफगानिस्तान में आतंकियों ने किया 47 यात्रियों को अगवा - Sabguru News
Home World Asia News अफगानिस्तान में आतंकियों ने किया 47 यात्रियों को अगवा

अफगानिस्तान में आतंकियों ने किया 47 यात्रियों को अगवा

0
अफगानिस्तान में आतंकियों ने किया 47 यात्रियों को अगवा
militants kidnap 47 bus passengers in Afghanistan
militants kidnap 47 bus passengers in Afghanistan
militants kidnap 47 bus passengers in Afghanistan

काबुल। अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में एक बस में सवार यात्रियों के लिए बुधवार का दिन बहुत ही भयानक रहा है। इस बस में यात्रा कर रहे 47 यात्रियों को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने अगवा कर लिया।

इस संबंध में सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि इन आतंकवादियों ने कुंदुज-तखार प्रांत से जुड़े खान अबाद जिले में एक बस को रोका और 47 यात्रियों का अपहरण कर लिया।

ल्लेखनीय है कि अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने आगे होकर इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं बताते चलें कि पिछले माह कुंदुज में ही तालिबान आतंकवादियों द्वारा एक बस पर हमला किया गया था जिसमें कि 10 से ज्यादा नागरिकों की जान चली गई थी।