Home Sports Cricket कानूनी अड़चनों के कारण RCA का चुनाव रद्द

कानूनी अड़चनों के कारण RCA का चुनाव रद्द

0
कानूनी अड़चनों के कारण RCA का चुनाव रद्द
mired in controversy once again, uncertainty hangs over RCA elections
mired in controversy once again, uncertainty hangs over RCA elections
mired in controversy once again, uncertainty hangs over RCA elections

जयपुर। राजस्थान में खेल संघों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों को नहीं मानने के कारण पैदा हुए कानूनी अड़चन के कारण 26 अप्रैल को होने वाला राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का चुनाव रद्द कर दिया गया है।

आरसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। आरसीए के उपाध्यक्ष महमूद आब्दी ने अपने बयान में कहा कि आरसीए अभी चुनाव कराने की स्थिति में नहीं है।

आब्दी के मुताबिक आरसीए ने अभी लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू नहीं किया है और जब तक इसके तहत आरसीए के संविधान में संशोधन नहीं हो जाता, चुनाव नहीं कराए जा सकते।

आब्दी ने कहा कि हर संघ को अपने संविधान में बदलाव करना ही होगा। इसके बाद ही लोढ़ा समिति की सिफारिशों को पूरी तरह लागू माना जाएगा। जहां तक आरसीए की बात है तो चुनाव से पहले इसके संविधान में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से यह समय रहते पूरा नहीं हो सका। ऐसे में संवेधानिक तौर पर चुनाव नहीं कराए जा सकते।

आब्दी ने कहा कि आरसीए ने चुनाव कराने के लिए नियुक्त अधिकारी को इसके रद्द किए जाने की जानकारी दे दी है। अधिकारी को बता दिया गया है कि कानूनी कारणों से ये चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं क्योंकि आरसीए समय रहते अपने संविधान में बदलाव नहीं कर सका है।