Home World Europe/America लापता आस्ट्रेलियाई पनडुब्बी 103 साल बाद मिली

लापता आस्ट्रेलियाई पनडुब्बी 103 साल बाद मिली

0
लापता आस्ट्रेलियाई पनडुब्बी 103 साल बाद मिली
Missing Australian wwi submarine found 103 years after it mysteriously vanished
Missing Australian wwi submarine found 103 years after it mysteriously vanished

सिडनी। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पनडुब्बी एचएमएएस एई1 को खोज कर गुरुवार को अपने नौसैनिक इतिहास की सबसे पुरानी गुत्थी सुलझा ली है, जो एक सदी पहले लापता हो गई थी।

एचएमएएस एई1 14 सितंबर, 1914 को अज्ञात कारणों से पूर्वोत्तर पपुआ न्यू गिनी में न्यू ब्रिटेन व न्यू आयरलैंड के द्वीपों के बीच यात्रा के दौरान लापता हो गई थी। इस पर 35 लोग सवार थे।

पनडुब्बी फुगरो इक्वेटर जहाज को ड्यूक ऑफ यॉर्क द्वीप समूह के के करीब 300 मीटर की गहराई पर मिली। रक्षामंत्री मारिसे पेने ने संवाददाताओं से कहा कि 1914 में एई1 का खोना हमारे राष्ट्र के लिए एक त्रासदी थी।