Home Entertainment Bollywood ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज होने का रास्ता साफ़, मनसे ने लिया विरोध वापस

‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज होने का रास्ता साफ़, मनसे ने लिया विरोध वापस

0
‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज होने का रास्ता साफ़, मनसे ने लिया विरोध वापस
MNS ends protests against Ae Dil hai mushkil, Raj Thackeray demands makers donate Rs 5 crore to army welfare fund
MNS ends protests against Ae Dil hai mushkil, Raj Thackeray demands makers donate Rs 5 crore to army welfare fund
MNS ends protests against Ae Dil hai mushkil, Raj Thackeray demands makers donate Rs 5 crore to army welfare fund

मुंबई। पाकिस्तानी कलाकारों के साथ मिलकर बनाई गई फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की सारी मुश्किलें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने शासकीय निवास वर्षा बंगले पर बुलाकर हटा दी है।

इस बैठक के बाद मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने तीन शर्तों के साथ फिल्म का विरोध वापस लेने की घोषणा की है। राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री के आवास पर हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए पत्रकारों को बताया कि इस फिल्म से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दिए जाने के लिए फिल्म निर्माता राजी हो गए हैं।

इसी प्रकार उरी में शहीद हुए जवानों के परिजनों के सहायतार्थ फिल्म निर्माता 5 करोड़ की राशि जवानों के सहायतार्थ फंड में जमा करवाएंगे। इसके आगे कोई भी फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को काम नहीं देगा।

राज ठाकरे ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने उनकी शर्त मान लिया है, इसलिए मनसे ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। मनसे इसे अपनी जीत बता रही है, जबकि फिल्म निर्माताओं ने राहत की सांस ली है।