Home Breaking मुझे चुनाव नहीं लड़ना, मेरी पार्टी का अड़ंगा लगाने का दुःख:मोदी

मुझे चुनाव नहीं लड़ना, मेरी पार्टी का अड़ंगा लगाने का दुःख:मोदी

0
मुझे चुनाव नहीं लड़ना, मेरी पार्टी का अड़ंगा लगाने का दुःख:मोदी
district collecter lakshminarayan meena inaugrating water atm at siorih bus stand
district collecter lakshminarayan meena inaugrating water atm at siorih bus stand
district collecter lakshminarayan meena inaugrating water atm at siorih bus stand

सबगुरु न्यूज-सिरोही। आदर्श चेरिटेबल फाउंडेशन के मुकेश मोदी ने बस स्टैंड पर वाटर एटीएम के उदघाटन के मौके पर भाजपा के शहर के विकास का में रोड़ा बनने पर दुःख जताते हुए घोषणा की कि उन्हें लोकसभा या विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना है। उन्होंने कहा कि उन्हें दुःख है कि उनकी ही पार्टी भाजपा शहर के विकास में उनकी और से करवाये जाने वाले कामो में अड़ंगा डीआल रही है।
मोदी ने कहा कि उनको चुनाव लड़ना होता तो वो एक शहर में ही काम नहीं करते। उन्होंने कहा कि उनकी संसथान सिरोही में ही तालाबों की डिसिल्टिंग और वाटर हार्वेस्टिंग के लिए भी काम कर रही है। यदि चुनाव लड़ना होता तो एक ही शहर में काम नहीं करते।

इस दौरान नगर परिषद् सभापति ताराराम माली ने सिरोही बस स्टैंड परिसर में वाटर एटीएम लगाये जाने को यात्रीयों के लिए लाभदायक बताया। माली ने आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन के प्रयासों की सराहना की तथा सिरोही के वार्डों में वाटर एटीएम मशीन लगाए जाने की योजना को हर तरह से सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। माली ने कहा कि आदर्श फाउण्डेशन सिरोही के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

रोडवेज सिरोही आगार के मुख्य प्रबंधक सावलराम मीणा ने बस स्टेण्ड परिसर में उपलब्ध करवाई गई इस महत्त्वपूर्ण सुविधा के लिए फाउण्डेशन एवं मुकेश मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा है। जहां से वह 1 रुपये में 1 लीटर ठण्डा मिनरल वाटर प्राप्त कर सकते है।
-कलेक्टर ने कहा मुझे यहीं का समझें
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मीना ने सिरोही के लोगों और सिरोही से जुडाव जताते हुए कहा कि उन्हें सिरोही का ही माने इससे अलग नहीं समझें। उन्होंने कहा कि वह इस जिले के विकास में उसी तरह सबका सहयोग करने को तत्पर हैं जैसे इस जिले के लोगों की भावना है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने आदर्श ट्रस्ट की और से करवाये जाने वाले विकास के कार्यो में जब जी जो सहयोग माँगा वो करने का भरपूर प्रयास किया है। इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर वाटर एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया।