Home Rajasthan Pali मोहम्मद व देवड़ा का राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के लिए चयन

मोहम्मद व देवड़ा का राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के लिए चयन

0
मोहम्मद व देवड़ा का राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के लिए चयन
Mohammed and Deora selected for training at the national level
Mohammed and Deora selected for training at the national level
Mohammed and Deora selected for training at the national level

फालना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जोधपुर संभाग के पाली जिला के मदरसा स्कूल बाली के प्रधानाध्यापक व हिंगोला के अध्यापक का स्काउट गाइड के राष्ट्रीय स्तरीय पर आयोजित होने वाले विशेष कोर्स प्रशिक्षण के लिए दो अध्यापकों का चयन हुआ।

वे पचमढ़ी (मध्यप्रदेश) में 2 दिसबर से 4 दिसबर तक प्रशिक्षण प्राप्त कर जोधपुर संभाग व राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर बाबूसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पाली जिला सीओ स्काउट गोविन्दप्रसाद मीणा को पाली जिले के दो अध्यापकों का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए बाली के मदरसा स्कूल के प्रधानाध्यापक व ट्रेनिंग काउंसलर फकीर मोहमद का सिगनेलिंग कोर्स व राउप्रावि हिंगोला के स्काउटर जेठूसिंह देवड़ा का फस्र्ट एड कोर्स के लिए चयन हुआ है।

दोनों ही अध्यापकों को मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भेजने के निर्देश दिए गए।