Home Entertainment Bollywood लाइफ ओके के नए शो में मोहित मलिक और अरहान बहल

लाइफ ओके के नए शो में मोहित मलिक और अरहान बहल

0
लाइफ ओके के नए शो में मोहित मलिक और अरहान बहल
Mohit Malik and Arhaan Behl in director's Kut's next on life ok
Mohit Malik and Arhaan Behl in director's Kut's next on life ok
Mohit Malik and Arhaan Behl in director’s Kut’s next on life ok

मुंबई। टीवी सीरियलों के मशहूर प्रोड्यूसर राजन शाही का जल्द ही लाइफ ओके चैनल पर एक नया शो शुरू होने जा रहा है।

मिली खबरों के मुताबिक इस शो की मुख्य भूमिकाओं में मोहित मलिक और अरहान बहल होंगे। मोहित मलिक डोली अरमानों की में सम्राट के किरदार में काम कर चुके हैं। जबकि अरहान दो दिल बंधे एक डोरी से, प्रतिज्ञा और अशोका सीरियलों में काम कर चुके हैं।

बताया जाता है कि ये शो थ्रिलर फॉरमेट में होगा और कहानी का आधार रिवेंज ड्रामा होगा और इसमें अभी दो और हीरो के नाम तय होंगे।

अगले महीने से इस शो की शूटिंग शुरू होने की खबर है। राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस पर चल रहा है।