Home World Europe/America भूमध्यसागर में बचाए गए 2000 से ज्यादा प्रवासी

भूमध्यसागर में बचाए गए 2000 से ज्यादा प्रवासी

0
भूमध्यसागर में बचाए गए 2000 से ज्यादा प्रवासी
more than 2000 Migrants Rescued from Mediterranean Sea
more than 2000 Migrants Rescued from Mediterranean Sea
more than 2000 Migrants Rescued from Mediterranean Sea

रोम। भूमध्यसागर के रास्ते यूरोप पहुंचने की कोशिश कर रहे 2000 से अधिक प्रवासियों को बचाव अभियान दल ने कई प्रयासों के बाद सुरक्षित बचा लिया। वहीं इस दौरान एक प्रवासी के मारे जाने की भी खबर है।

इटली तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि तटरक्षक बल और गैर सरकारी संगठन ने रबर की 16 नौकाओं एवं लकड़ी की तीन छोटी नौकाओं की मदद से 19 बार बचाव अभियान चलाकर 2,074 लोगों को सुरक्षित बचा लिया ।

चिकित्सा परोपकार संस्था मेडिभसस संस फ्रोंटियर(एमएसएफ) ने एक टवीट कर बताया कि रबर की एक नाव में एक किशोरी मृत पाई गई। उन्होंने एक अन्य टवीट में कहा कि यह समुद्र लगातार लोगों के लिए कब्रगाह बना हुआ है।

तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने भी एक प्रवासी के मरने की पुष्टि की है लेकिन इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के मुताबिक इस साल अब तक लगभग 32,000 प्रवासी समुद्र के रास्ते यूरोप पहुंचे हैं लेकिन इस दौरान 650 से अधिक की मौत हो गई है या तो लापता हो गए हैं।