Home Breaking एक लाख Moto E4 Plus महज 24 घंटे में बिके

एक लाख Moto E4 Plus महज 24 घंटे में बिके

0
एक लाख Moto E4 Plus महज 24 घंटे में बिके
When will this smartphone of MOTOROLA launch
Moto E4 Plus creates launch record for flipkart, sells over 1 lakh units in 24 hours
Moto E4 Plus creates launch record for flipkart, sells over 1 lakh units in 24 hours

बेंगलुरू। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने महज 24 घंटे में एक लाख मोटो ई4 स्मार्टफोन की बिक्री की है। इसे 12 जुलाई को बाजार में उतारा गया था और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इसके लाइव होने के पहले घंटे में करीब 1.5 लाख ग्राहक इस उत्पाद के पेज पर आए। देश भर में हुई बिक्री में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार में हुई, दोनों राज्यों में कुल 12 फीसदी खरीद की गई।

लेटेस्ट गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
फेसबुक ने मैसेंजर का ‘लाइट’ वर्शन उतारा
चीन में केएफसी का ‘फिंगर-लिकइन’ स्मार्टफोन लांच
मोटोरोला का ‘मोटो ई4’ और ‘मोटो ई4 प्लस’ भारत में लॉन्च

फ्लिपकार्ट ने लांचिंग के पहले 60 मिनटों में 580 फोन प्रति मिनट की बिक्री की। मोटोरोला ने 12 जुलाई को ‘मोटो ई4’ और ‘मोटो ई4 प्लस’ को भारतीय बाजार में लांच किया था।

‘ई4 प्लस’ में एमटी6737 क्वैडकोर 1.3 गीगाहर्टज क्वैडकोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है।

इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा तथा ‘पार्टी फ्लैश’ के साथ 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ इनबिल्ट है।