Home Headlines साक्षी मलिक को 25 लाख रूपए देगी मप्र सरकार

साक्षी मलिक को 25 लाख रूपए देगी मप्र सरकार

0
साक्षी मलिक को 25 लाख रूपए देगी मप्र सरकार
MP Government announces Rs 25 lakh reward for rio bronze winner Sakshi Malik
rio bronze winner Sakshi Malik
MP Government announces Rs 25 lakh reward for rio bronze winner Sakshi Malik

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यदि एथलीट दीपा करमाकर चाहेंगी तो अगले ऑलम्पिक की तैयारियां कराने और प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार सहर्ष तैयार है। उन्होंने साक्षी मलिक को 25 लाख रूपए पुरस्कार स्वरूप देने की भी घोषणा की।

गुरुवार को सीएम निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दीपा करमाकर अदभुत खिलाड़ी हैं। पहली बार एथलेटिक्स में कोई बिटिया इस स्थान तक पहुंची। वे बेहद प्रतिभाशाली हैं। उनमें काफी संभावनाएँ हैं।

चौहान ने बताया कि रियो ऑलम्पिक में महिला कुश्ती मुकाबले में भारत के लिये कांस्य पदक दिलाने वाली साक्षी मलिक को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 25 लाख रूपये की पुरुस्कार राशि भेंट की जाएगी।

चौहान ने कहा कि मलिक ने पदक जीतकर भारतीयों को गौरवान्वित किया है और भारत का मान बढ़ाया है। चौहान ने बेडमिंटन खिलाडी पी.वी. सिंधु को भी पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।