Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
MS Dhoni The Untold Story : sushant singh rajput film to get a Marathi makeover
Home Entertainment Bollywood एम.एस.धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी की मराठी में डबिंग

एम.एस.धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी की मराठी में डबिंग

0
एम.एस.धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी की मराठी में डबिंग
MS Dhoni The Untold Story : sushant singh rajput film to get a Marathi makeover
MS Dhoni The Untold Story : sushant singh rajput film to get a Marathi makeover
MS Dhoni The Untold Story : sushant singh rajput film to get a Marathi makeover

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार नीरज पांडे अपनी फिल्म एम.एस.धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी को मराठी में डब होने को लेकर उत्साहित हैं। नीरज की आगामी फिल्म’एम.एस.धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’मराठी में डब होने को तैयार है।

यह फिल्म भारतीय किक्रेटर महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया है।

नीरज का कहना है कि वह क्षेत्रीय भाषा में फिल्म रिलीज होने से उत्साहित हैं क्योंकि क्षेत्रीय सिनेमा फलफूल रहा है। यह फिल्म पहले ही तमिल और तेलुगू में डब हो चुकी है। यह पहली बार है जब हिंदी की फिल्म मराठी में डब होगी।

नीरज ने कहा कि देश में एम.एस धोनी के लिए प्यार अद्वितीय है। हमारा प्रयास उनका जीवन उनकी यात्रा और संघर्ष दिखाना है। क्षेत्रीय भाषाई सिनेमा फलफूल रहा है।

धोनी का जीवन एक सार्वभौमिक कहानी है। भाषाओं के अतिक्रमण के साथ, देश भर में लोगों को अपनी मातृभूमि से प्यार है और हम स्थानीय भाषा के साथ प्रशंसकों के करीब से धोनी के जीवन को पेश कर रहे हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी।