Home Headlines मुंबई : लिव इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी युगल ने की सुसाइड

मुंबई : लिव इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी युगल ने की सुसाइड

0
मुंबई : लिव इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी युगल ने की सुसाइड
Mumbai : family opposes marriage, live in couple commits suicide
Mumbai : family opposes marriage, live in couple commits suicide
Mumbai : family opposes marriage, live in couple commits suicide

मुंबई। अंधेरी में लिव इन रिलेशन में रहने वाले एक प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला शनिवार की सुबह प्रकाश में आया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रेमी युगल ने 3-4 दिन पहले ही आत्महत्या की होगी। मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार स्वाती गोहिल व विवेक गुप्ता नामक प्रेमी युगल अंधेरी स्थित धनलक्ष्मी अपार्टमेंट में किाए पर रह रहे थे।

शनिवार की सुबह इनके घर में से अचानक दुर्गंध आने लगी, जिससे पड़ोसियों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों की क्षतविक्षत लाश देख कर पड़ोसी हतप्रभ रह गए। पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर लिए।

बताया जा रहा है कि स्वाती गोहिल व विवेक गुप्ता दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे, इसलिए दोनों काफी दिनों से नाराज लग रहे थे। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।