Home Entertainment Bollywood फिल्मी सितारों को एकल गीत में नहीं दिखना चाहिए : नेहा भसीन

फिल्मी सितारों को एकल गीत में नहीं दिखना चाहिए : नेहा भसीन

0
फिल्मी सितारों को एकल गीत में नहीं दिखना चाहिए : नेहा भसीन
music singles Should not feature bollywood stars : Neha Bhasin
music singles Should not feature bollywood stars : Neha Bhasin
music singles Should not feature bollywood stars : Neha Bhasin

मुंबई। एकल गीतों में हिन्दी फिल्म अभिनेताओं का दिाना भले ही हालिया चलन हो गया हो लेकिन नेहा भसीन का मानना है कि इस तरह के संगीत वीडियो में फिल्मी सितारों के बजाय गायकों को नजर आना चाहिए।

नेहा ने बताया कि गायकों के लिए अपने श्रोताओं से जुडऩे का गैर फिल्मी संंगीत एक सुनहरा मौका है और इसलिए उन्हें वीडियो में भी नजर आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हिन्दी फिल्म सितारों को गैर फिल्मी संगीत वीडियो से दूर रहना चाहिए क्योंकि अपने श्रोताओं से जुडऩे का यह हमारा सबसे व्यक्तिगत और सीधा तरीका है। पार्श्व में गाने के बजाए गायकों को ऐसे वीडियो में नजर आना चाहिए क्योंकि कुछ फिल्मी गीतों में हमें ऐसा भी करना हैै।

नेहा ने बताया कि एक समय था जब सितारे संगीत वीडियो में नजर नहीं आते थे लेकिन आज गायक अपनी एकल गीत हिट कराने के लिए अभिनेताओं का सहारा लेते हैं। मुझे यह दुखद लगता है।

गायिका अपनी पंजाबी एकल लोकगीत ‘नई जाना’ लेकर आई हैं और इसमें वह नजर भी आएंगी। नेहा ने बताया कि वह अपने एकल या एलबम में कभी भी किसी अभिनेत्री को नहीं लेंगी।