Home Headlines मणिपुर के मुख्यमंत्री बने एन बीरेन सिंह, ली शपथ

मणिपुर के मुख्यमंत्री बने एन बीरेन सिंह, ली शपथ

0
मणिपुर के मुख्यमंत्री बने एन बीरेन सिंह, ली शपथ
N Biren Singh to take oath as first BJP CM in Manipur
N Biren Singh to take oath as first BJP CM in Manipur
N Biren Singh to take oath as first BJP CM in Manipur

इंफाल। मणिपुर के 24वें मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में बुधवार को दिन के एक बजे आयोजित किया गया।

राज्य में पहली बार भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में एन बीरेन सिंह को राज्यपाल डा. नजमा हेपतुल्ला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री के साथ ही उप मुख्यमंत्री के रूप में एनपीपी के वाई जयकुमार ने भी शपथ ली। एन बीरेन सिंह सरकार में भाजपा व क्षेत्रीय पार्टियों के कुल सात मंत्रियों ने भी शपथ ली।

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस छोड़कर भाजपा का समर्थन करने वाले टी जयकुमार, भाजपा के टी विश्वजीत, एपीएफ के एल डिखो, एलजीपी के किरन श्यामकुमार, एनपीपी के एल जयकुमार, एनपीपी केएन कायिसी और एनपीपी के एल हाउकीप शामिल हैं।

राज्य के 24वें मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की कमान संभालने वाले एन बीरेन सिंह ने एक फुटबाल खिलाड़ी होने के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया है। उनके बारे में कहा जाता है कि वे एक साफ-सुथरी राजनीति करने वाले नेताओं में गिने जाते हैं।