Home Latest news नैनीताल : कितने साल बाद खुला कॉर्बेट पार्क का ये रास्ता

नैनीताल : कितने साल बाद खुला कॉर्बेट पार्क का ये रास्ता

0
नैनीताल : कितने साल बाद खुला कॉर्बेट पार्क का ये रास्ता
corbett nainital

corbett nainital

पिछले साल से कॉर्बेट पार्क के जिस इलाके में बाघों के शिकार की बात कही जा रही थी, उस दुर्गम इलाके में वन विभाग सड़क खोलने में सफल हो गया है अफसरों का दावा है कि 40 साल बाद यह मार्ग खुल पाया है इसके अलावा कॉर्बेट पार्क के कोर जोन में भी नया रास्ता तैयार किया गया है|

अजमेर : एक ऐसा सिटी जहां हर धर्म के लोगों के…

मार्च 2016 में हरिद्वार के पास एक शिकारी से बाघों की कई खाल बरामद की गई थी जिन बाघों की खाल बरामद हुई थी, वे कार्बेट पार्क के थे माना जा रहा था कि शिकारी ने कॉर्बेट पार्क के हथनी कुंड जैसे इलाके में बाघों को मारा किया था|

ये हैं खतरनाक और रहस्यमयी जगह, जा सकती है जान, टूरिस्ट्स…

इसके बाद वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठे थे अब वन विभाग ने दुर्गम इलाकों में पहुंच और गश्त बढ़ाने के लिए बंद रास्तों को खोलना शुरू कर दिया है|

HOT NEWS UPDATE दुनिया की सबसे लम्बी कारों में से ये बेहतरीन कार जाने इस वीडियो में

कॉर्बेट पार्क के कोर जोन में 2010 की बाढ़ में कांडा- ढिकाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था करीब सात साल से यह रास्ता बंद पड़ा था. अब वन विभाग ने 12 किमी का वैकल्पिक रास्ता ढिकाला- फुलईचौड़ से मगनू खाल तक तैयार किया है इसी तरह सबसे संवेदनशील इलाका कांडी खाल से हाथी कुंड का रास्ता बंद पड़ा था, इस रास्ते को तैयार कर लिया गया है|

अनदेखी खूबसूरती का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यह जगह हैं…

प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव डीबीएस खाती कहते हैं कि हल्दूपड़ाव- कांडीखाल और कांडी खाल से हाथी कुंड तक रास्ता तैयार हो गया है करीब 25 किमी रास्ता तैयार होने से बेहतर गश्त होने साथ टीमों का मूवमेंट तेज हो सकेगा  कांडी खाल से हाथी कुंड का रास्ता करीब 40 साल बाद खुला है यह एक बड़ी उपलब्धि है|

दयारा बुग्याल बन सकता है साहसिक पर्यटन का बड़ा केन्द्र

कॉर्बेट पार्क उप-निदेशक अमित वर्मा कहते हैं कि सोना नदी रेंज और सलेन रेंज की टीम संयुक्त रूप से गश्त कर सकेंगी इसके अलावा लैंसडौन वन प्रभाग तक आवागमन और सहज व छोटा हो गया है इससे भी चौकसी आदि में मदद मिलेगी|

HOT NEWS UPDATE जिन्दा ही जला दिया इस मासूम लड़की को

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE