Home Delhi नरसिंह यादव को क्लीन चिट, ओलंपिक का रास्ता साफ

नरसिंह यादव को क्लीन चिट, ओलंपिक का रास्ता साफ

0
नरसिंह यादव को क्लीन चिट, ओलंपिक का रास्ता साफ
Narsingh Yadav cleared of doping charges, may take part in Rio Olympics
Narsingh Yadav
Narsingh Yadav cleared of doping charges, may take part in Rio Olympics

नई दिल्ली। नरसिंह यादव को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) से बड़ी राहत मिली है। सोमवार को फैसला सुनाते हुए नाडा ने नरसिंह यादव को डोपिंग मामले में क्लीन चिट दे दी।

नाडा ने इस मामले में गुरुवार को ही सुनवाई पूरी कर ली थी। नाडा ने नरसिंह यादव की दलीलों को मान लिया है। नाडा का मानना है कि वो साजिश के शिकार हुए हैं। माना जा रहा है कि अब उनके रियो ओलंपिक में जाने का रास्ता साफ हो गया है।

इससे पहले नरसिंह यादव ने आरोप में जितेश नाम के पहलवान पर आरोप लगाते हुए खाने में कुछ मिलाने का इल्जाम लगाया था, जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने जितेश को नोटिस भेजा है।

गौरतलब है कि नरसिंह यादव डोपिंग के दो टेस्ट में फेल हो गए थे। जिसके बाद उनके रियो जाने पर संशय पैदा हो गया था।

हालांकि नाडा के वकील ने गुरुवार को कहा था कि ये पता नहीं चल सकता है कि प्रतिबंधित दवा उनके शरीर में कैसे आई। भारतीय ओलंपिक संघ उनके बचाव में सामने आया और उन्हें पूरी मदद देने का भरोसा दिया था।