Home Delhi वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी की चाकुओं से गोदकर हत्या

वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी की चाकुओं से गोदकर हत्या

0
वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी की चाकुओं से गोदकर हत्या
national volleyball player Rohit Khapra stabbed to death in delhi
national volleyball player Rohit Khapra stabbed to death in delhi
national volleyball player Rohit Khapra stabbed to death in delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में वॉलीबॉल के एक राष्ट्रीय खिलाड़ी की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का दुखद मामला सामने आया है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके की है। वॉलीबॉल खिलाड़ी का नाम रोहित था। पुलिस के मुताबिक रोहित सोनीपत से मकर संक्रांति के त्योहार पर अपनी बुआ के घर उपहार देने आया था। अपनी बुआ के यहां से वह अपने एक दोस्त के साथ रोहिणी के नजदीक मार्केट में घूमने गया था।

रोहित के दोस्त विवेक के मुताबिक गुरुवार रात तकरीबन 11 बजे वह रोहित के साथ रोहिणी सेक्टर-15 स्थित डीडीए मार्केट आया था। वहां मुकेश ठाकुर नाम का शख्स अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा था।

इसी दौरान किसी बात को लेकर रोहित और मुकेश की कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी कि मुकेश ने चाकू निकालकर रोहित पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

मुकेश के साथियों ने भी रोहित पर चाकू-डंडों से हमला कर दिया। विवेक की मानें तो उसने बीच-बचाव की कोशिश की थी लेकिन मुकेश और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देकर उसे अलग कर दिया।