Home Delhi पटाखों पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध : सुप्रीमकोर्ट का केंद्र को नोटिस

पटाखों पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध : सुप्रीमकोर्ट का केंद्र को नोटिस

0
पटाखों पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध : सुप्रीमकोर्ट का केंद्र को नोटिस
Nationwide ban on firecrackers: Supreme Court sends Notice to center
Nationwide ban on firecrackers: Supreme Court sends Notice to center

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने पटाखे बनाने, जलाने और उनकी बिक्री पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग करती एक याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को केंद्र को नोटिस जारी किया। इस याचिका में किसानों द्वारा पराली जलाने पर भी राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

न्यायाधीश ए.के. सिकरी और न्यायाधीश अशोक भूषण की पीठ ने अर्जुन गोपाल नामक एक बच्चे की याचिका का जवाब देने के लिए केंद्र को चार सप्ताह का समय दिया है। बच्चे का प्रतिनिधित्व वकील गोपाल शंकरनारायण कर रहे हैं।

अन्य याचिकाकतार्ओं ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है। वे बनाने, जलाने और उनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे है क्योंकि इसके कारण वायु प्रदूषण में इजाफा हो रहा है, जिसकी पहले से ही गंभीर स्थिति है।