Home World Asia News नवाज शरीफ के बेटों को 30 दिन में कोर्ट में पेश होने का निर्देश

नवाज शरीफ के बेटों को 30 दिन में कोर्ट में पेश होने का निर्देश

0
नवाज शरीफ के बेटों को 30 दिन में कोर्ट में पेश होने का निर्देश
Nawaz Sharif's sons given 30 days to appear before anti-graft court
Nawaz Sharif's sons given 30 days to appear before anti-graft court
Nawaz Sharif’s sons given 30 days to appear before anti-graft court

इस्लामाबाद। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटों को अदालत में उपस्थित होने के लिए 30 दिन का समय दिया है। अगर वह इस अवधि में उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें अपराधी घोषित कर दिया जाएगा और उनकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी।

हुसैन और हसन ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की कार्यवाही में शामिल न होने का निर्णय लिया था। ब्यूरो अधिकारियों ने बुधवार को लाहौर में शरीफ परिवार के घर के बाहर नोटिस की प्रतियां चिपकाईं।

ब्यूरो के एक अभियोजक ने बताया कि शरीफ के बेटे अगर अदालत में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ वारंट जारी करने की प्रक्रिया 30 दिनों की अवधि के पूरा (10 नवंबर) होने के बाद शुरू हो जाएगी।

अदालत ने सोमवार को ब्यूरो को पूर्व प्रधानमंत्री के बेटों को अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था, क्योंकि वह लंदन में फ्लैट्स और विदेश में कंपनियों संबंधी भ्रष्टाचार मामलों में चली अदालती कार्रवाई में लगातार अनुपस्थित रहे थे।