Home Delhi NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नामांकन 24 जून से पहले

NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नामांकन 24 जून से पहले

0
NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नामांकन 24 जून से पहले
NDA presidential candidate to file papers before June 24
NDA presidential candidate to file papers before June 24
NDA presidential candidate to file papers before June 24

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के 17 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 24 जून से पहले दाखिल कर देंगे और नामांकन से पहले विपक्षी पार्टियों को उम्मीदवार के बारे में बताया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार नामांकन प्रधानमंत्री के तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले किया जाएगा। मोदी 24 जून को पुर्तगाल की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। इसके बाद 26 जून को उनका अमरीका व 27 जून को नीदरलैंड्स की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता रामविलास पासवान के साथ राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की।

नायडू ने समाजवादी पार्टी के नेताओं राम गोपाल यादव तथा नरेश अग्रवाल से भी चर्चा की। पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के निर्णय का साथ देगी।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सत्तारूढ़ तथा विपक्षी पार्टियों के बीच आम सहमति बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति में शामिल केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस तथा बीजू जनता दल (बीजद) के नेताओं से बात की है।

सूत्रों के अनुसार नायडू ने शाह को अपनी चर्चा से अवगत कराया है। राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन जुटाने के उद्देश्य से शाह ने रविवार को शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे तथा उनके बेटे आदित्य ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की।