Home World Asia News पाकिस्तान में नीरजा के प्रदर्शन पर रोक की खबरों से निर्देशक का इंकार

पाकिस्तान में नीरजा के प्रदर्शन पर रोक की खबरों से निर्देशक का इंकार

0
पाकिस्तान में नीरजा के प्रदर्शन पर रोक की खबरों से निर्देशक का इंकार
Neerja in pakistan for a halt to the director denies reports

मुंबई। एयर होस्टेस नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित फिल्म नीरजा के पाकिस्तान में रिलीज होने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। मीडिया में यह खबर आई थी कि पाकिस्तान में नीरजा के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।

Neerja in pakistan for a halt to the director denies reports
Neerja in pakistan for a halt to the director denies reports

फिल्म के निर्देशक राम माधवानी ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि भारतीय मीडिया में यह खबर कहां से आई है, पाकिस्तान की सेंसर बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हमें इस बारे में मंगलवार या बुधवार तक पता चलेगा।

फिल्म में नीरजा की मां का किरदार निभा रही शबाना आजमी ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि पाकिस्तान में फिल्म सेंसर बोर्ड ने अभी नीरजा को देखा ही नहीं है। हमें उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है। मुझे पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान में इस फिल्म को कोई परेशानी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि​ नीरजा को भारत सरकार ने अशोक चक्र से सम्मानित किया है तो वहीं पाकिस्तान सरकार ने भी उनकी बहादुरी को सलाम करते हुए मेडल दिया है और अमरीका सरकार ने भी उनकी बहादुरी को सम्मानित किया था।

ऐसा पहली बार हुआ था, जब तीन देशों की सरकार ने किसी महिला को बहादुरी के लिए सम्मानित किया हो। शबाना ने कहा कि फिल्म में कई ऐसे संवाद है, जिसमें पाकिस्तान को साकारात्मक तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि जब वे फिल्म देखेंगे तो इस में कोई कमी नजर नहीं आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here