Home World Asia News नेपाल के पूर्व गृहमंत्री की कार नदी में गिरी, कोई सुराग नही

नेपाल के पूर्व गृहमंत्री की कार नदी में गिरी, कोई सुराग नही

0
नेपाल के पूर्व गृहमंत्री की कार नदी में गिरी, कोई सुराग नही
Nepal's former home minister's car falls into river
Nepal's former home minister's car falls into river
Nepal’s former home minister’s car falls into river

काठमांडू । नेपाल के पूर्व गृहमंत्री व विदेश मंत्री माधव घिमिरे की कार रविवार को त्रिशुली नदी में गिर गई। कार में सवार उनकी मां, एक रिश्तेदार और पूर्व मंत्री के अंगरक्षक की मौत हो गई है, जबकि खुद पूर्व मंत्री और उनके दो छोटे भाई दुर्घटना के 8 घंटे के बाद भी लापता हो गए हैं।

कैसे हुआ हादसा
80 वर्षीया मां समेत परिवार के पांच सदस्यों के अलावा ड्राइवर और अंगरक्षक को लेकर मुक्तिनाथ का दर्शन कर लोट रहे थे तब ही रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब तीन सौ मीटर नीचे त्रिशुली नदी में गिर गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी खुद पूर्व गृहमंत्री घिमिरे ही चला रहे थे। गाड़ी गिरने के क्रम में उनका ड्राइवर नीचे कूद कर जान बचाने में सफल रहा। जबकि बांकी सभी लोग नदी के तेज बहाव में डूब गए।

चल रहा तलाशी अभियान
कई घंटों की मशक्कत के बाद नेपाल पुलिस एक वृद्ध महिला सहित तीन शव ही ढूंढ पाई थी जबकि देर रात तक भी पूर्व गृहमंत्री और उनके दो सगे भाईयों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका। गाड़ी से कूद कर जान बचाने वाले ड्राइवर भी नेपाल पुलिस में ही कार्यरत है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।