Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नेपाली संसद अगले हफ्ते करेगी नए राष्ट्रपति का चुनाव - Sabguru News
Home World Asia News नेपाली संसद अगले हफ्ते करेगी नए राष्ट्रपति का चुनाव

नेपाली संसद अगले हफ्ते करेगी नए राष्ट्रपति का चुनाव

0
नेपाली संसद अगले हफ्ते करेगी नए राष्ट्रपति का चुनाव
Nepal's to new president next week
Nepal's to new president next week
Nepal’s to new president next week

काठमांडो। नेपाल की संसद ने नए संविधान के तहत देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शनिवार को आरंभ कर दी।

बीते 20 सितंबर को लागू किए गए नए संविधान के तहत यह जरूरी है कि संसद का सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर नए राष्ट्रपति का चुनाव हो।

संसद के सूत्रों के अनुसार नए राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 27 अक्तूबर की तारीख तय की गई है।

संसद की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार राजनीतिक दलों को इन दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों पर सहमति बनाने के लिए रविवार अपराह्न तक का समय दिया गया है।

संसद की अध्यक्ष ओनसारी घरती ने कहा कि अगर नए राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाती है तो आगामी बुधवार को चुनाव होगा।

वर्तमान राष्ट्रपति राम बरन यादव 2008 में नेपाल के गणराज्य घोषित होने के बाद पहले राष्ट्रपति बने थे।