Home World Europe/America न्यूजर्सी के एक किशोर ने पोप फ्रांसिस की हत्या की योजना स्वीकारी

न्यूजर्सी के एक किशोर ने पोप फ्रांसिस की हत्या की योजना स्वीकारी

0
न्यूजर्सी के एक किशोर ने पोप फ्रांसिस की हत्या की योजना स्वीकारी
New Jersey teenager admits plan to assassinate Pope Francis, set off bombs
New Jersey teenager admits plan to assassinate Pope Francis, set off bombs
New Jersey teenager admits plan to assassinate Pope Francis, set off bombs

कामडेन। न्यूजर्सी के एक किशोर ने स्वीकार किया है कि उसने पोप फ्रांसिस की 2015 में फिलाडेल्फिया की यात्रा के दौरान उनकी हत्या की साजिश रची थी।

सत्रह वर्षीय किशोर सांतोस कोलोन जूनियर ने आतंकवादियों को साजोसामान की सहायता मुहैया कराने का जुर्म कबूल किया है। उसे 15 वर्ष की कैद की सजा हो सकती है।

संघीय अभियोजक ने बताया कि कोलोन ने पोप की यात्रा के करीब दो माह पहले हत्या की योजना बनान स्वीकार किया है।

इस योजना में प्रार्थना सभा के दौरान पोप की हत्या के लिए एक निशानेबाज का इस्तेमाल करने के साथ ही निकट में विस्फोटक लगाना शामिल था।

कोलोन ने अपनी योजना में जिसे निशानेबाज समझ कर शामिल किया था वह एफबीआई का खुफिया कर्मचारी निकला। अभियोजकों ने कहा कि कोलोन लक्ष्य पर आक्रमण के लिए एफबीआई के खुफिया सूत्र से जुड़ा और उसने सूत्र को विस्फोटक यंत्र बनाने के लिए सामग्री खरीदने के निर्देश दिए थे।