Home Rajasthan Ajmer भगवानगंज में नवनिर्मित विद्यालय का लोकार्पण 3 दिसम्बर को

भगवानगंज में नवनिर्मित विद्यालय का लोकार्पण 3 दिसम्बर को

0
भगवानगंज में नवनिर्मित विद्यालय का लोकार्पण 3 दिसम्बर को

arya mandal ajmer.jpg

अजमेर। भगवानगंज पुलिस चौकी के पीछे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित विद्यालय का लोकार्पण समारोह आगामी 3 दिसम्बर शनिवार को सुबह 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा।

समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को हुई बैठक में लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाया जाने की रूपरेखा बनाई की गई। पूर्व विधायक हरीश झामनानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमजन से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की।

नगर निगम उपमहापौर सम्पत सांखला ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं विकास समितियों व समाज के प्रमुखों से अपील करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मण्डल स्तर पर पीले चांवल एवं निमंत्रण पत्रक घर घर जाकर लोगों को आमंत्रित करें।

मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बूथ अध्यक्ष एवं बूथ की कमेटियों को व भाजपा आर्य मण्डल के सम्पूर्ण भाजपा कार्यकर्ताओं को पत्र एवं पीले चावल वितरण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आगामी बैठक 29 नवम्बर 2016 को दोपहर 12 बजे विद्यालय परिसर में रखी गई है।

इस अवसर पर आदर्श मण्डल, झलकारी बाई मण्डल के अध्यक्ष सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अजमेर के पदाधिकारी राजेश घाटे, नरपत सिंह कच्छावा, अमृत लाल नहारिया, वर्तमान पार्षद भवानी सिंह जैदिया, मोहन लालवानी एवं पूर्व पार्षद पवन सिवासिया, आर्य मण्डल महामंत्री सतीश कलवानी, गोविन्दराज जटिया, भगवान सिंह राजोरिया, विनोद सादवानी, ओम धर्मावत, शंकर नाथ, महेन्द्र पटेल, मोहन मोटवानी, आर्य मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सरोज भाटी, लीना विश्वा, अरूणा मिश्रा, हेमंत सुनारीवाल, पुरण जाटोलिया, हुकुमसिंह वर्मा, प्रदीप तुनगरिया, पदमसिंह शेखावत, रामनिवास चौधरी, रमेश एच. लालवानी, चरण सिंह लबाना, ओम प्रकाश नहारिया, गोविन्द सिंह लबाना, आशीश नाथानी, पूर्व पार्षद पवन सिवासिया, दूर्गा प्रसाद, मदन खेतावत, सत्यनारायण, ताराचन्द टोपिया, इन्द्रकुमार पंजवानी आदि के साथ क्षेत्रीय विकास समितियों के अध्यक्षों एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।