Home Latest news सरकारी स्कूलों में कक्षा 5वीं तक जरूरी नहीं नई यूनिफार्म

सरकारी स्कूलों में कक्षा 5वीं तक जरूरी नहीं नई यूनिफार्म

0
सरकारी स्कूलों में कक्षा 5वीं तक जरूरी नहीं नई यूनिफार्म

उदयपुर। सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक की यूनिफार्म को लेकर असमंजस बना हुआ है। कुछ स्कूल पुरानी यूनिफार्म ही चला रहे हैं तो कुछ स्कूल बच्चों पर नई यूनिफार्म लेकर आने का दबाव डाल रहे हैं। ऐसे में बच्चों के माता-पिता को समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें।

दरअसल, पूर्व में यह आदेश जारी हुए थे कि पहली से पांचवीं तक भी यूनिफार्म बदल जाएगी, लेकिन बाद में पांचवीं तक को छूट दे दी गई। शिक्षा अधिकारियों के पास भी ऐसी शिकायतें पहुंच रही हैं कि कुछ स्कूलों में शिक्षक बच्चों को नई यूनिफार्म लाने का दबाव बना रहे हैं।

ऐसे में उदयपुर के शिक्षा उपनिदेशक भरत मेहता ने संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस सम्बंध में स्कूलों को निर्देशित करें। अव्वल तो पांचवीं तक यूनिफार्म पुरानी ही रहेगी, शिक्षक नई यूनिफार्म लाने के लिए दबाव नहीं बनाएं। फिर भी कोई बच्चा नई यूनिफार्म खुद खरीद लाया है तो उसे भी मना नहीं किया जाए।