Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
newborn trafficking racket : CID officials rescue 10 infants in midnight raid in west bengal
Home Breaking Kolkata : बेहला के वृद्धावास से तस्करी के लिए रखे गए 10 शिशु मिले

Kolkata : बेहला के वृद्धावास से तस्करी के लिए रखे गए 10 शिशु मिले

0
Kolkata : बेहला के वृद्धावास से तस्करी के लिए रखे गए 10 शिशु मिले
newborn trafficking racket : CID officials rescue 10 infants in midnight raid in west bengal
newborn trafficking racket : CID officials rescue 10 infants in midnight raid in west bengal
newborn trafficking racket : CID officials rescue 10 infants in midnight raid in west bengal

कोलकाता। शिशुओं की तस्करी मामले की जांच कर रही सीआईडी को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार की मध्यरात सीआईडी ने तलाशी अभियान चलाकर बेहला के कुलगछिया के एक वृद्धावास से 10 शिशु मिले।

वृद्धावास का नाम पूर्वासा बताया गया है। वृद्धावास की तीसरी मंजिल से शिशु मिले। बताया जा रहा है कि इन शिशुओॆ को तस्करी के उद्देश्य से ही यहां लाया गया था। सीआईडी ने घटनास्थल से दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि शिशुओं की तस्करी के आरोप में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारों में से सात आरोपियों को सीआईडी जबकि बाकी सात लोगों को जेल हिरासत में भेज दिया गया है।

सीआईडी को उनसे पूछताछ में पता चला कि बेहला के वृद्धावास में 10 शिशुओं को तस्करी के उद्देश्य से रखा गया है। उनका अनुमान है कि वृद्धावास जैसे औ़र भी कई स्थानों पर यह कारोबार काफी फल-फुल रहा है। अधिकारियों ने उन स्थानों का पता करने के लिए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

https://www.sabguru.com/nursing-home-owner-arrested-total-arrest-mount-to-13/