Home Entertainment Bollywood ‘न्यूटन’ भारत की बेहतरीन फिल्मों में से एक : हंसल मेहता

‘न्यूटन’ भारत की बेहतरीन फिल्मों में से एक : हंसल मेहता

0
‘न्यूटन’ भारत की बेहतरीन फिल्मों में से एक : हंसल मेहता
'Newton' one of India's finest films: Hansal Mehta
'Newton' one of India's finest films: Hansal Mehta
‘Newton’ one of India’s finest films: Hansal Mehta

मुंबई | फिल्म ‘न्यूटन’ के ऑस्कर की दौड़ से बाहर होने के बाद फिल्मकार हंसल मेहता ने एक बार फिर राजकुमार राव का समर्थन करते हुए कहा कि इस तथ्य को नहीं बदला जा सकता है कि ‘न्यूटन’ भारत की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।  मेहता ने ट्वीट किया, मैं उन सभी लोगों के लिए असभ्य भाषा का उपयोग करना चाहता हूं जो न्यूटन के ऑस्कर से बाहर होने पर खुशी जता रहे हैं और मुझे ट्रोल कर रहे हैं।

‘न्यूटन’ का निर्देशन अमित वी. मसुरकर ने किया था जिसमें राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और रघुबीर यादव थे। यह फिल्म एक सरकारी कर्मचारी के इर्दगिर्द घूमती है जो नक्सलियों द्वारा नियंत्रित छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके में मतदान की निगरानी करता है। इस फिल्म को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था उसी समय यह अफवाह उड़ी थी कि ‘न्यूटन’ 2001 की ईरानी फिल्म ‘सीक्रेट बैलोट’ से प्रेरित है।

हंसल मेहता ने उस समय भी फिल्म का पूरा समर्थन किया था। उनकी पोस्ट को शुक्रवार को फिल्मकार अनुराग कश्यप का समर्थन मिला जिन्होंने उनके ट्वीट को रीट्वीट किया।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें